बस्ती कांटे मार्ग पर किलोमीटर संख्या 17-18 के बीच स्थित एक पुलिया की रेलिंग लगभग एक साल से टूटी हुई है। लोक निर्माण खंड द्वितीय द्वारा निर्मित यह सड़क अब दुर्घटनाओं का कारण बन रही है, जिससे क्षेत्र में लगातार खतरा बना हुआ है। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बनी इस पुलिया की टूटी रेलिंग के कारण कई मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि संबंधित विभाग ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया है। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं के बाद लोक निर्माण विभाग ने लोहे के पाइप में रेडियम लगाकर अस्थायी समाधान किया था। हालांकि, वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण वह पाइप भी टूटकर झाड़ियों में गिर गया है, जिससे स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और खतरा बना हुआ है। ठंड का मौसम शुरू होने और ओस बढ़ने के कारण दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है। यदि कोई वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरता है, तो वह 10 से 15 फीट नीचे जा सकता है, जिससे गंभीर जनहानि और वाहन को नुकसान हो सकता है। धर्मेंद्र यादव, करन, अमित, नाटे, विजय, राम मिलन, गोलू और धीरज सहित अन्य स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुलिया की मरम्मत की मांग की है। लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के जूनियर इंजीनियर (जेई) अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिया संकरी है और फोर लेन पास है, जिसके कारण काम में देरी हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिया का निरीक्षण कर साफ-सफाई करवाई जाएगी और रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे।



























