श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के अहिरन पतेढा गांव में मंगलवार रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अरुण प्रताप पुत्र प्रभुराम और शोभाराम पुत्र तुलाराम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।








































