श्रीदत्तगंज ब्लॉक में सड़क बदहाल:ग़ालिबपुर तक जाने वाला मार्ग पर बड़े गड्ढे, बारिश में हो जाता है जलभराव

4
Advertisement

श्रीदत्तगंज ब्लॉक में मझारी से ग़ालिबपुर तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। यह मार्ग जगह-जगह बड़े गड्ढों और उखड़ी गिट्टियों के कारण राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। बारिश के मौसम में सड़क पर जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे आवागमन और भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह सड़क कई गांवों को आपस में जोड़ती है, और इसकी बदहाली से क्षेत्र का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को इस मार्ग से गुजरने में विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ता है। राहगीरों राजेंद्र, रामप्रकाश, दिलीप और सोनू ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क तालाब जैसी दिखाई देती है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इस महत्वपूर्ण सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को इस गंभीर समस्या से जल्द से जल्द निजात मिल सके।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में डीएम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया:समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Advertisement