विशेश्वरगंज बाजार इन दिनों गंदगी और कूड़े के अंबार से जूझ रहा है। बाजार के मुख्य चौराहे और आसपास के इलाकों में जगह-जगह जमा कूड़ा अब मच्छरों और दुर्गंध का कारण बन गया है। कई बार शिकायत के बावजूद सफाईकर्मी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों प्रेम प्रकाश, राजू पाठक, नीरज पाठक और राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह से शाम तक दुकानों के सामने फैली गंदगी के कारण ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। मच्छरों और मक्खियों की बढ़ती तादाद से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। चिंता की बात यह है कि सफाई के अभाव में मलेरिया, डेंगू और वायरल जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका है। पूर्व में भी यह मामला कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से हालात जस के तस बने हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से तुरंत बाजार में सफाई कराने और कूड़ा निस्तारण की स्थायी व्यवस्था बनाने की मांग की है, ताकि जनता को गंदगी और बीमारियों से राहत मिल सके।
विशेश्वरगंज बाजार में कूड़े का अंबार: सफाई न होने से बीमारियों का खतरा बढ़ा, लोग परेशान – Visheshwarganj(Bahraich) News
विशेश्वरगंज बाजार इन दिनों गंदगी और कूड़े के अंबार से जूझ रहा है। बाजार के मुख्य चौराहे और आसपास के इलाकों में जगह-जगह जमा कूड़ा अब मच्छरों और दुर्गंध का कारण बन गया है। कई बार शिकायत के बावजूद सफाईकर्मी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों प्रेम प्रकाश, राजू पाठक, नीरज पाठक और राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह से शाम तक दुकानों के सामने फैली गंदगी के कारण ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। मच्छरों और मक्खियों की बढ़ती तादाद से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। चिंता की बात यह है कि सफाई के अभाव में मलेरिया, डेंगू और वायरल जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका है। पूर्व में भी यह मामला कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से हालात जस के तस बने हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से तुरंत बाजार में सफाई कराने और कूड़ा निस्तारण की स्थायी व्यवस्था बनाने की मांग की है, ताकि जनता को गंदगी और बीमारियों से राहत मिल सके।









