नवाबगंज कस्बे के बक्शी गांव रोड पर स्थित ननकऊ जायसवाल के आवास पर मंगलवार रात सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन ऋषि भूमि से आए कथावाचक पंडित रविशंकर ने नारद मुनि की जन्म कथा का वर्णन किया। यह आयोजन श्रीमती सावित्री व श्रीराम जायसवाल की स्मृति में किया जा रहा है। पंडित रविशंकर ने अपने प्रवचन में भक्ति के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में और हर घर में भक्ति का वास होना चाहिए। सत्संग के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से तालियां बजाने का आह्वान किया और “गोविंद मेरो गोपाल मेरो है” भजन का गायन किया। इस अवसर पर बेचेलाल जायसवाल, पिंटू गुप्ता, साधन जायसवाल, संतोष जायसवाल, सुधीर, गीता देवी, मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कथावाचक रविशंकर ने सुनाई नारद मुनि की जन्म कथा: नवाबगंज में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ – Mirjapur Tilak(Nanpara) News
नवाबगंज कस्बे के बक्शी गांव रोड पर स्थित ननकऊ जायसवाल के आवास पर मंगलवार रात सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन ऋषि भूमि से आए कथावाचक पंडित रविशंकर ने नारद मुनि की जन्म कथा का वर्णन किया। यह आयोजन श्रीमती सावित्री व श्रीराम जायसवाल की स्मृति में किया जा रहा है। पंडित रविशंकर ने अपने प्रवचन में भक्ति के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में और हर घर में भक्ति का वास होना चाहिए। सत्संग के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से तालियां बजाने का आह्वान किया और “गोविंद मेरो गोपाल मेरो है” भजन का गायन किया। इस अवसर पर बेचेलाल जायसवाल, पिंटू गुप्ता, साधन जायसवाल, संतोष जायसवाल, सुधीर, गीता देवी, मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।












