लालगंज सहकारी समिति 20 साल से बंद:समाजसेवी ने सचिव पर खाद का कालाबाजारी करने का लगाया आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

5
Advertisement

बस्ती जिले के कुदरहा विकास खंड स्थित लालगंज चौबाह साधन सहकारी समिति लगभग 20 वर्षों से बंद पड़ी है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से ऑनलाइन शिकायत कर समिति के सचिव और अन्य अधिकारियों पर खाद और बीज की कालाबाजारी का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। बस्ती जनपद के कुदरहा विकासखंड की ग्राम पंचायत कोप निवासी समाजसेवी कृपा शंकर चौधरी ने 11 नवंबर 2025 को शिकायत संख्या 40018525038293 दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चौबाह गांव में संचालित यह साधन सहकारी समिति दो दशकों से निष्क्रिय है। समिति का भवन झाड़-झंखाड़ और कूड़े-करकट से भरा पड़ा है, और इसकी बाउंड्री वॉल भी ध्वस्त हो चुकी है। चौधरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि किसानों को खाद और बीज के वर्तमान वितरण केंद्र की जानकारी नहीं है। इसका लाभ उठाकर सचिव और अन्य अधिकारी खाद व बीज की कालाबाजारी करते हैं। इसके परिणामस्वरूप, किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ता है और अंततः उन्हें महंगे दामों पर बाजार से खाद खरीदनी पड़ती है। कृपा शंकर चौधरी ने यह भी शिकायत की है कि चौबाह गांव में सफाईकर्मी होने के बावजूद साधन सहकारी समिति का भवन गंदगी से अटा पड़ा है, जिससे यह लावारिस प्रतीत होता है। उन्होंने जिलाधिकारी से समिति के संबंध में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जब समिति के सचिव अरुणेश पांडेय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि लालगंज सहकारी समिति का भवन जर्जर होने के कारण उसे हरैया स्थानांतरित कर दिया गया है। सचिव पांडेय ने यह भी स्वीकार किया कि पैसा जमा करने के बावजूद किसानों को हफ्तों तक खाद का इंतजार करना पड़ता है, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में स्कूल मार्ग क्षतिग्रस्त:छात्रों-ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी, प्रशासन से मरम्मत की मांग
Advertisement