श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। कटरा वीरपुर मार्ग पर पटना कोठार के पास ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बेलहा राघव निवासी 35 वर्षीय राम आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस (UP 32 FG 2933) तत्काल मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के ईएमटी विशाल कुमार और चालक कन्हैया लाल तिवारी ने घायल राम आशीष को इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने राम आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया है।













