यूपी बार काउंसिल चुनाव की तिथियां घोषित:प्रशांत सिंह अटल ने उतरौला में अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

6
Advertisement

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद संभावित प्रत्याशियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में बुधवार को अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने उतरौला (बलरामपुर) तहसील में अधिवक्ताओं से मुलाकात की और अपने लिए समर्थन मांगा। प्रशांत सिंह अटल को स्थानीय अधिवक्ताओं का समर्थन मिला। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया। उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पोस्टर और कैलेंडर जैसी प्रचार सामग्री भी वितरित की। इस दौरान अधिवक्ताओं के बीच वरीयता क्रम में मतदान को लेकर भी चर्चाएं हुईं। बार एसोसिएशन उतरौला के संघ भवन में एक बैठक आयोजित कर मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रहलाद यादव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, रवि मिश्रा, शहबाज फजल, आलोक कुमार, अमित कुमार, राजन श्रीवास्तव, निजामुद्दीन अंसारी, आरिफ खान, विनीश गुप्ता और अजय विमल सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महिला महाविद्यालय में उर्दू संगोष्ठी का आयोजन: विश्व उर्दू दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम - Bahraich News
Advertisement