श्रावस्ती सांसद ने डगमरा नाले की कटान का जायजा लिया:ग्रामीणों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया

4
Advertisement

श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने विकासखंड सिरसिया के डगमरा सर्रा बोझी गांव का दौरा किया। उन्होंने पहाड़ी नाले की कटान से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। गांव में पहाड़ी नाले की कटान के कारण कई ग्रामीणों के घर खतरे में हैं। नाथूराम विश्वकर्मा, मनीराम यादव, प्रेम यादव और रामलाल वर्मा सहित कई लोगों के मकान नाले की चपेट में आ गए हैं। सांसद वर्मा के साथ विश्वकर्मा संघ अध्यक्ष पुत्तीलाल विश्वकर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। वे और उनके साथ आए पदाधिकारी करीब एक घंटे तक गांव में रुके। सांसद वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे।

यहां भी पढ़े:  टेंगनहिया मानकोट में घना कोहरा, ओस की चादर:ठंड से जनजीवन प्रभावित, फसलों पर भी असर
Advertisement