नानपारा में हाई अलर्ट घोषित: भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, जंगल-नदियों तक निगरानी – Nanpara News

4
Advertisement

दिल्ली में हुए धमाके के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। बहराइच के रूपईडीहा सहित सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रातभर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने सीमा से लगे गांवों और जंगल के रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। नेपाल से बहकर आने वाली गेरुआ और कौड़ियाला नदियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। सीमा के साथ-साथ कतर्नियाघाट रेंज से सटे जंगलों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ पुलिस के जवान नदियों पर भी नजर रख रहे हैं, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके। एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। रूपईडीहा सीमा चौकी, जो ट्रेड एंड ट्रांजिट रूट का प्रमुख केंद्र है, वहां सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। कमांडेंट ने बताया कि सभी सीमा पार करने वाले लोगों की कड़ी जांच के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे, फेस रीडिंग डिवाइस और स्कैनर मशीन जैसे आधुनिक उपकरण इस्तेमाल किए जा रहे हैं। एसएसबी 42वीं वाहिनी की कुल 17 सीमा चौकियां हैं, जिनमें बख्शी फॉरेस्ट, शिवपुरा, रंजीतबोझा, पंचपोखरी, आईसीपी रुपईडीहा, निबिया, मनवरिया, मुंशीपुरवा (प्रथम व द्वितीय), मौलानापुरवा, संथालिया, जानकी, सागर, कोदिया और जमुनहा जैसी चौकियां शामिल हैं। प्रत्येक चौकी पर एक प्लाटून यानी करीब 30 जवान चौबीसों घंटे सुरक्षा में तैनात हैं। सोमवार सुबह रुपईडीहा पहुंचे सीओ नानपारा प्रदुम सिंह ने दिन भर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत एसएसबी इंस्पेक्टर ऋतुराज के साथ संयुक्त गश्त कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने बताया कि सीमावर्ती थानों रुपईडीहा, नानपारा, नवाबगंज, मिहींपुरवा, सुजौली और मुर्तिहा को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी थानों में होटल, लॉज और सार्वजनिक स्थलों की जांच भी की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  काला नमक चावल क्रेता-विक्रेता सम्मेलन:सिद्धार्थनगर में नगर पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हुए
Advertisement