दिकोली मोड़ पर दुकान का शटर काटकर चोरी:कपड़े और चांदी के जेवरात उड़ाए, हजारों का नुकसान

6
Advertisement

श्रावस्ती के सोनावा थाना क्षेत्र स्थित दिकोली मोड़ पर चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात दुकान का शटर काटकर कपड़े और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस घटना से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। मोहरानिया निवासी प्रमोद कुमार पुत्र विश्राम की यह दुकान नहर किनारे बनी हुई है। चोरों ने दुकान में घुसकर वहां रखे कपड़े और चांदी के आभूषण चुराए और फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर प्रमोद कुमार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी थाना प्रभारी विष्णुदेव पांडेय को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर सीओ भरत पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में खेत में बुजुर्ग को सांप ने काटा:चारा काट रहे व्यक्ति की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
Advertisement