छरदही में मोटरसाइकिल-साइकिल की भिड़ंत:तीन युवक गंभीर घायल, सीएचसी बनहरा में इलाज जारी

3
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बुधवार शाम एक मोटरसाइकिल और साइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। छरदही गांव के पास हुए इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रघऊपुर निवासी सौरभ, इंद्रजीत और रामप्रताप के रूप में हुई है। ये तीनों युवक कुदरहा बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बनहरा (कुदरहा) पहुंचाया गया। कलवारी पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में सहयोग किया। सभी घायलों का इलाज सीएचसी बनहरा में चल रहा है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

यहां भी पढ़े:  महसी में मामूली कहासुनी में युवक पर बांका से हमला: 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती - Mahsi News
Advertisement