उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से आए 13 आईएएस प्रशिक्षुओं ने नगर पंचायत गायघाट का दौरा किया। बुधवार देर शाम हुए इस निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। अधिशाषी अधिकारी के साथ मिलकर, प्रशिक्षु अधिकारियों ने नगर पंचायत गायघाट के विकास कार्यों, शिक्षा व्यवस्था, शौचालय, शुद्ध जल आपूर्ति और महिलाओं के स्वावलंबन जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया और शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया। इसके बाद, प्रशिक्षुओं ने बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, प्रयोगशाला, आइसोलेशन वार्ड और दंत चिकित्सा वार्ड सहित विभिन्न अनुभागों का गहनता से जायजा लिया। अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के क्रम में, सभी प्रशिक्षुओं ने ईओ के साथ झारखंडेश्वर नाथ धाम स्थित छठ पूजा घाट का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सौरभ, शुभम, वीर, ऋषिकेश, नागनाथ, कशिश कालरा, कारण कुमार, जीत कुमार, नामाहा, रक्षित पीरवाल, अंकित, अनिल पाटिल, राम तेनकी सुधाकर, दीपक गौड़ारा, मंथल जिंदल, अन्नू कौशिक नरसिम्हा, सृष्टि गुप्ता और प्रिय ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री गिरजा देवी से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार, श्री कृष्ण त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्र, अंशुमान शुक्ला, अभिषेक यादव, सचिव महेंद्र कुमार यादव, टीए श्याम नारायण, सेक्टर प्रभारी राधा गुप्ता, प्रधानाध्यापक अखिलेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश, शिवम मौर्य, गुरु प्रसाद, घनश्याम यादव, संतोष कुमार, उमेश यादव, रामबरन, दिलीप कुमार और अन्य ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।









































