जंगली जानवर के हमले से हुई थी युवक की मौत:हरैया में क्षत-विक्षत शव मिला था; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई

3
Advertisement

हरैया थाना क्षेत्र के लौकी कला गांव के पासी पुरवा निवासी 25 वर्षीय कृष्णा पासवान की मौत जंगली जानवर के हमले से हुई है। शनिवार को बराहवा रेंज के जंगल में उनका क्षत-विक्षत शव मिला था। सीओ ललिया, डीके श्रीवास्तव ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की है। सीओ डीके श्रीवास्तव के अनुसार, कृष्णा पासवान शुक्रवार शाम को जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। शनिवार को बराहवा रेंज के जंगल में उनका शव मिला। पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट में कृष्णा पासवान की मौत का कारण जंगली जानवर का हमला बताया गया है। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उनकी मृत्यु की वजह की पुष्टि की है। हालांकि, वन क्षेत्राधिकारी बीके सिंह परिमार ने बताया है कि शव के आसपास जंगली जानवर के कोई पदचिन्ह नहीं मिले हैं। वन विभाग की टीम इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  बरेली में इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस-प्रशासन सतर्क
Advertisement