बेवा सीएचसी में 295 बच्चों का टीकाकरण हुआ:130 गर्भवती महिलाओं की भी जांच और टीकाकरण किया गया

5
Advertisement

बेवा सीएचसी क्षेत्र में बुधवार को 295 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही, 130 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उन्हें भी टीके लगाए गए। यह टीकाकरण अभियान बेवा, परसा, तिलगड़िया, हल्लौर, चौरा बनगवा, तेनुहार, तकियावा, चकचाई, बयारा, रंगरेजपुर और वासाचक सहित कुल 43 केंद्रों पर आयोजित किया गया। चौरा बनगवा केंद्र पर एएनएम प्रीति मिश्रा ने ड्यूलिस्ट के आधार पर बच्चों का टीकाकरण किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए। बीसीपीएम वीरेंद्र कुमार यादव ने केंद्रों पर उपस्थित लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार और बुधवार को निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने और गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। एएनएम को 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, वीएचएनडी विजिट करने, आभा आईडी बनाने और ड्यूलिस्ट को अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए।
यहां भी पढ़े:  बहराइच के स्कूल में समारोह का आयोजन:'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई, एसएसबी जवानों ने सक्रिय सहभागिता की
Advertisement