श्रावस्ती में युवक लापता, जंगल में मिली बाइक-स्वेटर:पत्नी ने अपहरण का शक जताया, पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरण्ट क्षेत्र के मोहनलाल पुरवा निवासी राजू (32) पुत्र निसार गुरुवार शाम से लापता है। राजू बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चरगाहवा चौराहा स्थित अपनी दुकान से रोजाना जंगल के रास्ते घर लौटता था, लेकिन गुरुवार शाम वह घर नहीं पहुंचा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भैसाही के पास जंगल में राजू की मोटरसाइकिल और एक स्वेटर पड़ा मिला। वनकर्मी लच्छीराम यादव और रामकुमार वर्मा ने लावारिस बाइक देखकर वन दरोगा अजय कश्यप को सूचित किया। इसके बाद सूचना मल्हीपुर थाने तक पहुंची। बाइक का नंबर जांचने पर उसकी पहचान लापता राजू की मोटरसाइकिल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घने जंगल में देर रात तक कॉम्बिंग कर राजू की तलाश की। पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन राजू का कोई सुराग नहीं मिला। राजू के बड़े भाई शरीफ की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि राजू की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। राजू दो भाइयों में छोटा है। उसके पिता का निधन बचपन में हो गया था। लगभग 15 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं—आस्मीन (10 वर्ष) और यासमीन (4 वर्ष)। राजू की पत्नी जमादुल ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताई है। राजू मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चंद्रहवा चौराहा पर एक होटल चलाता था। वह रोजाना इसी जंगल वाले रास्ते से अपने घर आता-जाता था। परिजनों ने राजू के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त की है।

यहां भी पढ़े:  मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व पर कार्यशाला आयोजित: बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने ककरहा रेंज में ग्रामीणों को दी जानकारी - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement