सादुल्लानगर में 22 दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट:5 को सर्टिफिकेट मिला, बाकी को रेफर किया गया

5
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के कुल 22 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 5 बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किए गए और शेष को आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया। यह कैंप समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं का विस्तृत आकलन किया। जांच के बाद, जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायक उपकरणों और विशेष सहायता सामग्री की एक सूची भी तैयार की गई। बलरामपुर की डीसी समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे कैंपों का मुख्य उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करना और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसका लक्ष्य उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और समग्र शिक्षा टीम के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कैंप के सफल समापन पर अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और सरकार द्वारा संचालित समेकित शिक्षा कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरशद अब्बासी, विजेता अग्रवाल, रश्मि शर्मा, अफसाना बानो, जहांआरा और जुनैद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में ऑनलाइन ठगी के शिकार को ₹50,000 वापस मिले:ढेबरूआ पुलिस और साइबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई
Advertisement