हरैया में महिला का शव फंदे से लटका मिला:पुलिस ने टीनशेड से नीचे उतरवाया; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

8
Advertisement

हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के छीटनडीह गांव में एक विवाहिता का शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान 53 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है, जो बजरंग तिवारी की पत्नी थीं। उनका शव घर में टीन शेड के बल्ली से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बजरंग तिवारी ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  मोतीपुर थाना में नए भवनों, कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण: एसपी बहराइच ने किया उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने की सहभागिता - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement