बलरामपुर जनपद में चीनी मिल द्वारा गन्ने की पेराई शुरू होने के साथ ही मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। सेखुईकलां तिराहा से पीलीभीत तक के मार्ग पर प्रतिदिन भारी भीड़ के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। गुरुवार, 12 दिसंबर को शाम 6 बजे से सेखुईकलां चौराहा से पीलीभीत तक लंबा जाम देखा गया। इस जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। इसी भीड़भाड़ के दौरान रास्ता निकालने की कोशिश में एक ट्रक और कार की साइड टक्कर हो गई। इस घटना में कार के अगले हिस्से में हल्की खरोंच आई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गन्ना लदे ट्रकों के सड़क के किनारे खड़े होने से रास्ता संकरा हो जाता है। इसी कारण प्रतिदिन लंबे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
सेखुईकलां-पीलीभीत मार्ग पर गन्ना सीजन में भारी जाम:बलरामपुर चीनी मिल शुरू होने से बढ़ी परेशानी
बलरामपुर जनपद में चीनी मिल द्वारा गन्ने की पेराई शुरू होने के साथ ही मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। सेखुईकलां तिराहा से पीलीभीत तक के मार्ग पर प्रतिदिन भारी भीड़ के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। गुरुवार, 12 दिसंबर को शाम 6 बजे से सेखुईकलां चौराहा से पीलीभीत तक लंबा जाम देखा गया। इस जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। इसी भीड़भाड़ के दौरान रास्ता निकालने की कोशिश में एक ट्रक और कार की साइड टक्कर हो गई। इस घटना में कार के अगले हिस्से में हल्की खरोंच आई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गन्ना लदे ट्रकों के सड़क के किनारे खड़े होने से रास्ता संकरा हो जाता है। इसी कारण प्रतिदिन लंबे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।









































