सादुल्लाहनगर में बेटी-बहू सम्मेलन:मौहरवा मानिगढ़ा में महिलाओं को किया जागरूक

5
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित मौहरवा मानिगढ़ा गांव में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक बेटी-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। सम्मेलन में अविवाहित व तलाकशुदा लड़कियों, आशा बहुओं, ग्राम प्रधानों, संभ्रांत महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान लड़कियों के भागने की समस्या, उससे जुड़ी सामाजिक चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। टीम ने पारिवारिक संवाद, जागरूकता और समय पर सूचना देने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को आपात स्थिति में सहायता के लिए प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, 1930, 1098, 181, 102 और 108 के उपयोग के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर महिला उप निरीक्षक तेजल पटेल, महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी और महिला कांस्टेबल शिवांगी भार्गव सहित एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। पुलिस टीम ने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी समस्या या आपात स्थिति में बिना झिझक इन हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें और समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग करें।
यहां भी पढ़े:  खुनियांव ब्लॉक सचिवों ने 10 डोंगल जमा किए:मांगों को लेकर एडीओ पंचायत कार्यालय में सत्याग्रह जारी
Advertisement