नानपारा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई: विद्यालयों और संस्थाओं में युवा दिवस पर हुए आयोजन – Balha(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के नानपारा में स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। सरस्वती विद्या मंदिर, रामकृष्ण नगर, नानपारा में युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जिला स्तरीय प्रमुख और सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम शंकर मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराया। पूर्व छात्र और एबीवीपी तहसील संयोजक श्री सत्यम मिश्रा ने छात्रों को स्वच्छता और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने जैसे विषयों पर संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन आचार्य श्री आशीष सक्सेना के उद्बोधन से हुआ। भारत विकास परिषद की महात्मा बुद्ध शाखा, नानपारा ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर बाबू कृष्ण कुमार श्रीवास्तव वाचनालय में एक संगोष्ठी आयोजित की। अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने मात्र 30 वर्ष की आयु में शिकागो सम्मेलन में भाग लिया था, जहां उनका उद्बोधन विश्व प्रसिद्ध हुआ। सुरेश चंद्र शाह ने उन्हें हम सभी का आदर्श बताया। भारत विकास परिषद के सचिव उमेश चंद्र शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे, यही कारण है कि उनकी जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को वेदांत का विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु भी बताया। अध्यक्ष धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक समाज सुधारक थे और हमें उनके चरित्र का अनुसरण करना चाहिए। प्रेमनाथ मिश्रा ने बताया कि वे रामकृष्ण परमहंस के शिष्य और काली मां के भक्त थे। इस संगोष्ठी में कोषाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, नयन श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल, शिवकुमार वैश्य, अभिलाष श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल और शशि शेखर त्रिपाठी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। रामनारायण मद्धेशिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नानपारा, बहराइच में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, मुख्य वक्ता बलजीत नगर प्रचारक, रजनीश कुमार सोनी, अजय कुमार गुप्ता और अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों पुरातन छात्र भी शामिल हुए।
यहां भी पढ़े:  सिसवा में क्रिकेट प्रतियोगिता:बिशुनपुर टनटनवा टीम बनी विजेता
Advertisement