श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक में SPL क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। ग्राम संगम पुरवा की प्रधान रूबी रावत ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भेसरी और शिवराजपुर के बीच खेला गया, जिसमें भेसरी टीम ने शिवराजपुर को 10 विकेट से हराया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को 7500 रुपये नकद और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 3500 रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान ग्राम प्रधान रूबी रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करता है। उन्होंने युवाओं से खेल को खेल भावना के साथ खेलने और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की अपील की। मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।





































