सशस्त्र सीमा बल ने भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम किया शुरू: सलारपुर में सीमावर्ती युवाओं को मिलेगा लाभ – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी ने सलारपुर के वाइब्रेंट विलेज में 15 दिवसीय भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत यह पहल सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार, 12 जनवरी 2026 को हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के कुल 30 युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा की तैयारी और विभिन्न सैन्य बलों की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। इसका लक्ष्य उन्हें आगामी भर्तियों में आत्मविश्वास के साथ शामिल होने में मदद करना है। यह कार्यक्रम 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार ठाकुर ने युवाओं और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को सही दिशा देना और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को अनुशासित जीवन अपनाने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रही युवतियों से आह्वान किया कि वे सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत महिला कार्मिकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने 59वीं वाहिनी द्वारा किए जा रहे इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती गैंसड़ी में:उनके संघर्ष और योगदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया
Advertisement