बस्ती में कार-पिकअप की टक्कर:राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा टला, कोई जनहानि नहीं

3
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। महराजगंज पुलिस चौकी के पास एक कार ने पीछे से आ रहे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज पुलिस चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को सुचारु करने के लिए आवश्यक कदम उठाए और स्थिति को संभाला। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दुर्घटना में दोनों गाड़ियों को क्षति पहुंची है। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। आपसी सहमति से मामले का निपटारा कर लिया गया, जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग को सामान्य कर दिया गया।

यहां भी पढ़े:  दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार:दिल्ली से चोरी वाहन के साथ इटवा में पकड़े गए
Advertisement