श्रावस्ती के रामपुर कटेल में रास्ता क्षतिग्रस्त:नाली-खड़ंजा खराब होने से ग्रामीण परेशान, जिलाधिकारी से लगाई गुहार

2
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना विकास खंड अंतर्गत न्याय पंचायत कोलाभार मझगवां की ग्राम सभा रामपुर कटेल में पिछले छह माह से नाली और खड़ंजे की स्थिति खराब है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामपुर कटेल में रामसुहावन विश्वकर्मा के घर से लेकर इंद्र राज विश्वकर्मा के घर तक का रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीण तितली राम, ननकू प्रसाद और इंद्र राज विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने ग्राम प्रधान तालिब अली को इस समस्या से अवगत कराया था। प्रधान ने ग्रामीणों को जल्द ही रास्ता ठीक कराने का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने अब श्रावस्ती जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे से मदद की गुहार लगाई है और उचित कार्रवाई की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  जमुनहा में लेखपाल ने बांटे कंबल:उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीबों और बुजुर्गों को मिली राहत
Advertisement