बलरामपुर में 12 जनवरी 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एचआईएमएस (HIMS) डेटा वैलिडेशन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने महत्वपूर्ण इंडिकेटरों में सुधार लाने के लिए समयबद्ध सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ. रस्तोगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और योजनाओं की प्रभावी निगरानी के लिए डेटा की शुद्धता और समय पर प्रविष्टि अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी ब्लॉकों को एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले आंकड़ों का नियमित सत्यापन करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारना है। बैठक में सभी ब्लॉकों के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, एमसीटीएस ऑपरेटर, बीसीपीएम, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता, विनोद त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एचआईएमएस डेटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक:बलरामपुर में सीएमओ ने सुधारात्मक कार्यों पर दिया जोर
बलरामपुर में 12 जनवरी 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एचआईएमएस (HIMS) डेटा वैलिडेशन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने महत्वपूर्ण इंडिकेटरों में सुधार लाने के लिए समयबद्ध सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ. रस्तोगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और योजनाओं की प्रभावी निगरानी के लिए डेटा की शुद्धता और समय पर प्रविष्टि अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी ब्लॉकों को एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले आंकड़ों का नियमित सत्यापन करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारना है। बैठक में सभी ब्लॉकों के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, एमसीटीएस ऑपरेटर, बीसीपीएम, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता, विनोद त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।








































