Home उत्तर प्रदेश खेसरहा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य कैंप:सीएचसी अधीक्षक ने किया निरीक्षण,...

खेसरहा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य कैंप:सीएचसी अधीक्षक ने किया निरीक्षण, कार्ड बनाने पर जोर

3

खेसरहा क्षेत्र के अर्जी और कड़जा गांवों में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक सुजीत पांडेय ने किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, अधीक्षक सुजीत कुमार पांडेय ने एएनएम और सीएचओ को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंच सके। उन्होंने आरोग्य मंदिर पर निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कैंप में गैर-संचारी रोगों से ग्रसित लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें चिह्नित करने पर विशेष जोर दिया गया। अधीक्षक ने कहा कि ऐसे मरीजों की नियमित जांच और फॉलोअप आवश्यक है, ताकि समय रहते उन्हें उचित उपचार मिल सके। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, पंजीकरण प्रक्रिया और दवा वितरण व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय बीपीएम अमरनाथ गुप्त सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए इस कैंप से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला और आयुष्मान योजना के प्रति जागरूकता बढ़ी।
यहां भी पढ़े:  तेंदुए के हमले से दो ग्रामीण घायल: बहराइच के चैनेनी गांव में दहशत, जिला अस्पताल रेफर - Charda(Nanpara) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com