राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, रिठिया, महरीपुर बस्ती में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फार्मेसी कोर्स के मेधावी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल के.सी. मिश्र थे, जो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् गोरक्ष प्रान्त बस्ती के अध्यक्ष हैं। विशिष्ट अतिथियों में भारत विकास परिषद् विशिष्ट शाखा बस्ती के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सेवा संयोजक कुलदीप सिंह और संस्कार संयोजक राम कुमार वर्मा शामिल थे। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह, मैनेजर डॉ. हनुमान सिंह, राम प्रकाश सिंह, प्रहलाद सिंह, पवन कुमार सिंह, निदेशक और सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के अतिरिक्त, विद्यार्थियों ने एक रक्तदान शिविर और विज्ञान गैलरी का भी आयोजन किया। रक्तदान शिविर में 11 विद्यार्थियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कर्नल के.सी. मिश्र ने युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को सशक्त बनाने, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने भारत को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रेरणा और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
Home उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद संस्थान में युवा दिवस कार्यक्रम:मेधावी छात्रों को मेडल और प्रमाण...








































