राप्ती नदी की कटान से संपर्क मार्ग खतरे में:श्रावस्ती के सिसवारा घाट पर ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित ग्राम सभा सिसवारा घाट के पास राप्ती नदी सिसवारा गौहनिया संपर्क मार्ग को तेजी से काट रही है। यह संपर्क मार्ग सिसवारा घाट से मात्र 30 मीटर की दूरी पर है। नदी की लगातार कटान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और सड़क के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें रामभवन वर्मा, रवि भार्गव, दिलीप कुमार और दिल बहार शामिल हैं, ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को एक प्रार्थना पत्र दिया था। हालांकि, उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, ग्रामीणों ने श्रावस्ती के जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने जिलाधिकारी को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि राप्ती नदी की कटान को तुरंत नहीं रोका गया, तो सिसवारा गौहनिया संपर्क मार्ग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। और लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी

यहां भी पढ़े:  बरगदवा में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक: पुलिस टीम ने दिए सुरक्षा और स्वावलंबन के दिए टिप्स - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement