कोटखास में युवक के घर में चोरी:अज्ञात चोरों ने गहने और नकदी चुराई, पुलिस जांच में जुटी

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर के विकास खंड इटवा के अंतर्गत ग्राम कोटखास में एक पूर्व निवासी के घर में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने घर से गहने और नकदी चुरा ली। यह घटना सोमवार देर रात की है। अकतर अली उर्फ संगन पुत्र सफी मोहम्मद के घर में चोरों ने पीछे के जंगले पर सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया। घर के अंदर एक जैकेट में रखी चाबियों का उपयोग करके, चोरों ने टैंकर और अटैची खोली। चोरों ने टैंकर में रखे गहने और कुछ नकदी चुरा ली। इसके बाद वे पीछे का चैनल खोलकर फरार हो गए। घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर परिवार ने सामान बिखरा हुआ और गहने-नकदी गायब पाए। पीड़ित परिवार ने तत्काल आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थाना गोल्हौरा प्रभारी को जानकारी दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। ग्राम पंचायत कोटखास में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी ग्राम पंचायत कोटखास के सेहरी क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।
यहां भी पढ़े:  बाइक से टक्कर मारी:विरोध करने पर व्यक्ति को पीटा, जान से मारने की धमकी
Advertisement