एनएच-730 पर दो ट्रकों की टक्कर:श्रावस्ती में पांडे पुरवा के पास हादसा, दो लोग गंभीर रुप से घायल

2
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पर पांडे पुरवा के पास सोमवार देर रात करीब 4 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक सवार जगदीश समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ट्रक बहराइच से बलरामपुर जा रहा था, जबकि दूसरा बलरामपुर से बहराइच की ओर आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम 6040 मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को तत्काल इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारू कराया।

यहां भी पढ़े:  नासिरगंज महादेवा में काला रोड का उद्घाटन:विधायक ने किया, नाली कार्य का ज्ञापन मिला
Advertisement