श्यामदेउरवा चौराहे पर स्तिथ जायसवाल बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को महराजगंज न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय ने उसे दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त, दोषी पर 5000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर उसे एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह घटना बीते वर्ष 18 मई 2024 को श्यामदेउरवा चौराहे पर स्थित रविश कुमार जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान पर हुई थी। बाइक से पहुंचे दो युवकों ने दुकान के कर्मचारी को फुटकर कराने के बहाने बाहर भेज दिया था। इसी दौरान, उन्होंने गल्ले का ताला तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज देखकर पास की दुकान पर बैठे दुकान मालिक ने शोर गुल मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर श्यामदेउरवा पुलिस के हवाले कर दिया। उसी वक़्त श्यामदेउरवा पुलिस जांच में आरोपितों की पहचान सहबाज निवासी सकरावल पूरब, थाना टांडा, जनपद आम्बेडकरनगर तथा उसके एक साथी के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपितों के पास से 3350 रुपये नकद, एक पेचकस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की थी।
चोरी के दोषी को दो साल की सजा: श्यामदेउरवा चौराहे पर हार्डवेयर दुकान से पकड़ा गया था युवक – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
श्यामदेउरवा चौराहे पर स्तिथ जायसवाल बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को महराजगंज न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय ने उसे दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त, दोषी पर 5000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर उसे एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह घटना बीते वर्ष 18 मई 2024 को श्यामदेउरवा चौराहे पर स्थित रविश कुमार जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान पर हुई थी। बाइक से पहुंचे दो युवकों ने दुकान के कर्मचारी को फुटकर कराने के बहाने बाहर भेज दिया था। इसी दौरान, उन्होंने गल्ले का ताला तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज देखकर पास की दुकान पर बैठे दुकान मालिक ने शोर गुल मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर श्यामदेउरवा पुलिस के हवाले कर दिया। उसी वक़्त श्यामदेउरवा पुलिस जांच में आरोपितों की पहचान सहबाज निवासी सकरावल पूरब, थाना टांडा, जनपद आम्बेडकरनगर तथा उसके एक साथी के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपितों के पास से 3350 रुपये नकद, एक पेचकस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की थी।





































