श्रावस्ती। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने विकासखंड जमुनहा के आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा बाजार में एक नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी और एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ हुई। इसके बाद, छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जबकि छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए। इस अवसर पर, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, विकलांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर भी प्रदान की गईं। कुल 73 लोगो को लाभ प्रदान किया गया 63 छात्रों को प्रमाण पत्र 10 को व्हीलचेयर और 11 को मोटर व्हीकल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया यह कार्यक्रम संस्कार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उप कमांडेंट रमन, सहायक कमांडेंट प्रशांत भारद्वाज, आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश शर्मा, उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय राय, मल्हीपुर थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा और जमुनहा पुलिस चौकी के योगेंद्र बाबू यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और नागरिक उपस्थित रहे।









































