आज 13 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। चिकित्साधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लॉक के छह उपकेंद्रों – लखिमा थारूआ, घनेवा, कटहरा, रामपुरवा, परास खाड और सलामतगढ़ की आशा कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। बैठक में चिकित्साधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अपने आवंटित क्षेत्र के सभी परिवारों का शतप्रतिशत सर्वे करें। इस सर्वे के विवरण को ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक रजिस्टर में दर्ज करने के साथ-साथ सभी सदस्यों का डेटा ई-कवच पोर्टल पर फीड करना अनिवार्य है। उन्होंने जोर दिया कि शासन की मंशा के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत टीका तभी लग पाएगा जब सर्वे रजिस्टर पूर्ण हो और सभी जानकारी ई-कवच पोर्टल पर अपडेटेड हो। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत सिंह ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जीरो डोज वाले बच्चों के बारे में बताते हुए कहा कि 9 से 12 माह तक के सभी बच्चों को एमआर (MR) और जेई (JE) की पहली खुराक, जबकि 16 से 24 माह के बच्चों को डीपीटी बूस्टर प्रथम, एमआर और जेई की दूसरी खुराक अवश्य लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त, 5 वर्ष पर डीपीटी बूस्टर तथा 10 और 16 वर्ष पर टीडी का टीका बच्चों को लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में 27 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक चलने वाले विटामिन ए (Vit A) संपूर्ण अभियान की भी विस्तृत जानकारी दी गई। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे 9 माह से 60 माह तक के सभी बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से विटामिन ए की नौ खुराकें अवश्य पिलाएं। साथ ही, सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के सीबीएसी (CBAC) फॉर्म भरना, आभा (ABHA) आईडी बनाना और सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। बीसीपीवाईएम (BCPYM) लवली वर्मा ने कहा कि सभी आशा और एएनएम (ANM) कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के सभी पात्र लोगों के लिए आरआई (RI) सत्र से पहले अपडेटेड ड्यू लिस्ट बनाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं को एयरटेल कंपनी के सरकारी सिम मुफ्त में वितरित किए गए।
महराजगंज में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक: ई-कवच पोर्टल पर डेटा फीडिंग और टीकाकरण पर जोर दिया – Banspar Baijauli(Maharajganj sadar) News
आज 13 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। चिकित्साधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लॉक के छह उपकेंद्रों – लखिमा थारूआ, घनेवा, कटहरा, रामपुरवा, परास खाड और सलामतगढ़ की आशा कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। बैठक में चिकित्साधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अपने आवंटित क्षेत्र के सभी परिवारों का शतप्रतिशत सर्वे करें। इस सर्वे के विवरण को ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक रजिस्टर में दर्ज करने के साथ-साथ सभी सदस्यों का डेटा ई-कवच पोर्टल पर फीड करना अनिवार्य है। उन्होंने जोर दिया कि शासन की मंशा के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत टीका तभी लग पाएगा जब सर्वे रजिस्टर पूर्ण हो और सभी जानकारी ई-कवच पोर्टल पर अपडेटेड हो। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत सिंह ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जीरो डोज वाले बच्चों के बारे में बताते हुए कहा कि 9 से 12 माह तक के सभी बच्चों को एमआर (MR) और जेई (JE) की पहली खुराक, जबकि 16 से 24 माह के बच्चों को डीपीटी बूस्टर प्रथम, एमआर और जेई की दूसरी खुराक अवश्य लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त, 5 वर्ष पर डीपीटी बूस्टर तथा 10 और 16 वर्ष पर टीडी का टीका बच्चों को लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में 27 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक चलने वाले विटामिन ए (Vit A) संपूर्ण अभियान की भी विस्तृत जानकारी दी गई। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे 9 माह से 60 माह तक के सभी बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से विटामिन ए की नौ खुराकें अवश्य पिलाएं। साथ ही, सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के सीबीएसी (CBAC) फॉर्म भरना, आभा (ABHA) आईडी बनाना और सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। बीसीपीवाईएम (BCPYM) लवली वर्मा ने कहा कि सभी आशा और एएनएम (ANM) कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के सभी पात्र लोगों के लिए आरआई (RI) सत्र से पहले अपडेटेड ड्यू लिस्ट बनाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं को एयरटेल कंपनी के सरकारी सिम मुफ्त में वितरित किए गए।









































