सिद्धार्थनगर के डॉक्टर को मिला फिजियो मोमेंटम अवार्ड:बनारस में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान

2
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बाँसी स्थित मैक्स फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डॉ. एच आर खान को बनारस में ‘फिजियो मोमेंटम अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सभागार, वाराणसी में आयोजित ‘फिजियो कानक्लेब 26’ के दौरान दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कानक्लेब में देश के विभिन्न कोनों से हजारों फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान फिजियोथेरेपी के बढ़ते महत्व पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। डॉ. एच आर खान भी इस आयोजन में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में डॉ. खान को ‘फिजियो मोमेंटम अवार्ड’ से नवाजा गया। इस सम्मान पर उन्होंने खुशी व्यक्त की, और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के कप्तानगंज में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित:समाजसेवी ने बाबा झूंगी नाथ मंदिर परिसर में की पहल
Advertisement