बलदेव-नगर में गैस एजेंसी पर अधिक दाम वसूले का आरोप:ग्राहक 8 रुपए अधिक दे रहे, मालिक ने आरोपों से इनकार किया

5
Advertisement

बलदेव नगर स्थित शिखा गैस एजेंसी पर ग्राहकों से गैस सिलेंडर के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली जा रही है। एजेंसी 982 रुपये का गैस सिलेंडर 990 रुपये में बेच रही है, जिससे ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 8 रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। ग्राहकों ने बताया कि एजेंसी पर मनमाने तरीके से पैसे लिए जा रहे हैं। सुधीर कुमार, राम कुमार, अर्जुन सोनकर, गोरख नाथ, बेकरू चौहान, आलोक गुप्ता, मारूफ और बिट्टा देवी जैसे उपभोक्ताओं का आरोप है कि यह खुलेआम हो रहा है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में जब गैस एजेंसी के संचालक विश्वनाथ वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने इस तरह की वसूली से इनकार किया। वर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है और एजेंसी पर निर्धारित दर पर ही सिलेंडर बेचे जाते हैं। हालांकि, संचालक के बयान के बावजूद, ग्राहकों का कहना है कि कर्मचारी निर्धारित दर से अधिक पर सिलेंडर बेच रहे हैं। यह स्थिति एजेंसी के मालिक की जानकारी के बिना कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी की ओर इशारा करती है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल:पशु चिकित्सा टीम ने किया उपचार, गौशाला भेजने की तैयारी
Advertisement