प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की चुलम्भा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News

3
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लॉक की चुलम्भा पंचायत के प्रधान राजेंद्र सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं राजेन्द्र सिंह उर्फ़ राकेश सिंह ग्राम पंचायत चुलंभा, विकास खंड कैसरगंज जनपद बहराइच का निवासी हूँ, मैं लगातार तीन बार से ग्राम प्रधान हूँ। मुझे अपने गांव की जनता से बहुत ही आशीर्वाद प्राप्त है और उस अनुरूप मैंने बहुत विकास कार्य किये जैसे नाली है खड़ंजा, इंटर लाकिंग का कार्य हर मजरे मे कराया है गांव का हर मजरे से दूसरे मजरे को जोड़ेने के लिए भी काफ़ी कार्य किया है अन्यपुर्णा भवन बनवाया है स्कूल की मरम्मत कार्य कराये हैं, आंगनबाड़ी है इन सब को काफी ज़्यादा व्यवस्थित कराया है और भविष्य में,अगर आगे 2026 में मुझे जनता अवसर देती है तो हम जनता के अपने आभार स्वरूप रहेंगे और उनके अनुरूप विकास कार्य करने का प्रयास करेंगे हमारी ग्राम पंचायत जनता जनार्दन को बहुत बहुत धन्यवाद। दैनिक भास्कर डीजिटल ऐप को भी धन्यवाद जो मेरी बात को जनता तक पहुंचा रहा है डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बाइक खाई में गिरी:साइकिल से बचने के दौरान युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
Advertisement