बलरामपुर में विशाल हिंदू सम्मेलन:राष्ट्रीय विचारक 18 जनवरी को होंगे मुख्य वक्ता

3
Advertisement

बलरामपुर में 18 जनवरी को एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बलरामपुर (सिटी पैलेस के निकट) के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसमें राष्ट्रीय विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्रीमद् जगत गुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज मुख्य अतिथि होंगे, जबकि महाराजा बलरामपुर श्री जयेंद्र प्रताप सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन समस्त हिंदू समाज द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी प्रोफेसर जे.पी. पांडेय, नीलमणि शुक्ल और मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।
यहां भी पढ़े:  नीलगाय की इलाज के दौरान मौत:परसाहवा गांव में कुत्तों के हमले से हुई थी घायल, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Advertisement