बस्ती के कंपनीबाग में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मना:अग्नि के फेरे लेकर सुख-समृद्धि की कामना की गई

2
Advertisement

बस्ती के कंपनीबाग में सिख समुदाय द्वारा लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समुदायों के नागरिक भी शामिल हुए, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ। लोहड़ी के अवसर पर विधिवत अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। श्रद्धालुओं ने अग्नि के फेरे लेकर तिल, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ अर्पित किए। इस दौरान परिवार व समाज की सुख-समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवाओं ने पारंपरिक पंजाबी गीतों पर भांगड़ा प्रस्तुत किया, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में हरि सिंह बब्बलू, कुलदीप सिंह, शैंकी, साहिब, चिंटू, सनी, शीतू, करण, रोनित, राजा, जोगेंद्र सिंह, ज्ञानी जी और हरभजन सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजकों ने बताया कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति, मेहनत और नए आरंभ का उत्सव है, जो समाज को एकजुट करता है। उपस्थित वक्ताओं ने लोहड़ी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व नई फसल के स्वागत और जीवन में सकारात्मकता के संचार का प्रतीक है। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

यहां भी पढ़े:  मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात बस ने मारी टक्कर:छावनी के राम-जानकी तिराहा सर्विस रोड पर कोहरे के कारण हादसा
Advertisement