Home उत्तर प्रदेश महराजगंज में बाइक सवार को क्रेन ने मारी टक्कर: युवक गंभीर...

महराजगंज में बाइक सवार को क्रेन ने मारी टक्कर: युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर – Puraina(Maharajganj sadar) News

2

घुघली थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। मेदनीपुर नारायण टोला निवासी रमजान अली गेहूं पिसवाकर लौट रहे थे। ढाले के पास क्रेन को साइड देते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी दौरान क्रेन का पहिया रमजान अली के पैर पर चढ़ गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस संख्या UP32FG2598 मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अनिल शर्मा और पायलट कुलदीप यादव ने ईआरसीपी डॉक्टर सौरव की मदद से घायल रमजान अली को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घुघली ले जाया गया। सीएचसी घुघली में डॉक्टरों ने रमजान अली की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।यह जानकारी EMT अनिल शर्मा द्वारा दी गई है
यहां भी पढ़े:  कैसरगंज में सर्राफा व्यापारियों संग पुलिस क्षेत्राधिकारी की बैठक: सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा, CCTV लगाने के दिए निर्देश - Kaisarganj News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com