
महाराजगंज के निचलौल स्थित सोहगीबरवां गांव के बाबू टोला में जंगली जानवर के हमले में किशोरी गुड्डी की मौत के बाद सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक उमेश चौधरी की पुत्री गुड्डी के परिजनों को सांत्वना दी और शासन से मिली पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा। विधायक ने बताया कि सहायता राशि परिजनों के बैंक खाते में भेज दी गई है। विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और भविष्य में भी हरसंभव मदद की जाएगी। इसके उपरांत विधायक सोहगीबरवा स्थित बाढ़ शरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 700 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल वितरण से लोगों को ठंड से राहत मिली, जिसके लिए उन्होंने शासन और जनप्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोहुआ नाला से शिकारपुर के बीच जर्जर सड़क और क्षेत्र में खराब पड़ी सोलर लाइटों की समस्या विधायक के सामने रखी। विधायक ने आश्वासन दिया कि बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा और खराब सोलर लाइटों को जल्द ही बदला जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार अमित कुमार सिंह, लेखपाल मनीष पटेल, नृपेन्द्र विक्रम सिंह, धर्मवीर पटेल, अभय मित्र पांडेय, अनुराग द्विवेदी, सुनील मद्धेशिया, विनय सिंह, भारतेंदु मिश्र, देवेंद्र पटेल, नाथू चौधरी, भोलू यादव, नरेंद्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।








