श्रावस्ती में नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार:पीड़िता बरामद, धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

3
Advertisement


श्रावस्ती पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में वांछित आरोपी समीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय भिनगा भेज दिया गया है। पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पीड़िता की मां ने पूर्व में कहा था कि यदि उनकी लड़की नहीं मिली तो वह जान गवा दूंगी। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर थाना सोनवा के थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी समीर अहमद को चौगोई नहर मोड़, बहदग्राम सोनवा के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 और 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला 24 दिसंबर 2025 का है, जब पीड़िता शौच के लिए घर से निकली और लापता हो गई। पीड़िता के पिता ने 25 दिसंबर को थाना सोनवा में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर समीर अहमद को मुख्य आरोपी पाया गया। उस पर लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए बहलाने का भी आरोप है। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि घटना के बाद से उन्हें विपक्षी परिवार की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता उनकी तीन बेटियों में सबसे बड़ी है। वहीं, इस मामले में दूसरे नामजद आरोपी नदीम के परिजनों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके बेटे और परिवार को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य आरोपी समीर पर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी राहुल भाटी ने बताया कि जिले में अपराधों और महिला-संबंधी अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  चेयरमैन ने शीतलहर में अलाव, रैन बसेरों का निरीक्षण किया:जरूरतमंदों को एच.आर.एन. सेवा फाउंडेशन के माध्यम से कंबल बांटे
Advertisement