संतकबीरनगर जिले के हड़िया मेंहदावल मार्ग पर कोड़रा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बुजुर्ग की पहचान पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 56 वर्षीय रामकेश चौरसिया पुत्र हरिलाल चौरसिया के रूप में हुई है। वह बस्ती से अपने घर लौट रहे थे। कोड़रा गांव के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामकेश चौरसिया साइकिल सहित सड़क किनारे जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर हड़िया चौकी प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल रामकेश चौरसिया को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।











