
महराजगंज, 13 जनवरी 2013। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. पंकज कुमार ने नगर क्षेत्र के चौक बाजार स्थित श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर और खिचड़ी मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खिचड़ी मेले के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पूरे मेला क्षेत्र का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। मंदिर परिसर के पास खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने एक्सईएन विद्युत को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया, ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। डॉ. कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में 24 घंटे नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छता मेला प्रबंधन का महत्वपूर्ण अंग है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शीतकाल को देखते हुए, मेला क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की समुचित व्यवस्था करने तथा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, चिकित्सा और सुचारु आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खिचड़ी मेला जनपद का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और आस्था से जुड़ा पर्व है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के दौरान प्रशासन की ओर से किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर श्री पंकज शाही, नायब तहसीलदार श्री विवेक श्रीवास्तव, ईओ चौक श्री ओमप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










