
बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बंजरिया पतरहिया बगीय पुरवा के पास एक तेंदुआ देखा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तेंदुआ एक पेड़ पर बैठा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। तेंदुए के दिखने के बाद से ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वे अपने बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है और स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, अकेले बाहर न निकलने और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने बताया कि टीम मौके पर पहुंच रही है। रेंजर पीयूष गुप्ता ने दूरभाष पर जानकारी दी कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी टीम लगाई गई है और जल्द ही उसे पकड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


















