महाराजगंज: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, निजी अस्पताल की लापरवाही पर सवाल

23
Advertisement

बाइक और ऑटो की भीषण टक्कर में घायल हुआ था डिंपल उर्फ अभिषेक मद्धेशिया, प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही पर उठे सवाल,इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

महराजगंज जनपद के परतावल–कप्तानगंज मार्ग पर बीते गुरुवार की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक डिंपल उर्फ अभिषेक मद्धेशिया (22) की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते अभिषेक ने दम तोड़ दिया।

यहां भी पढ़े:  BJP को UP से पहले मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए किसके नाम की हो रही चर्चा



हादसा इमिलिया भट्ठा के पास हुआ था, जहां बाइक और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में दो युवक—राजन वर्मा (25) पुत्र कृष्णा वर्मा और अभिषेक उर्फ डिंपल पुत्र मंटू मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। परतावल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया था।

इसके बाद अभिषेक का इलाज परिजनों ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया, जहां रविवार की रात लगभग 8:30 बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डॉक्टर व अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेज दिया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, सख्त कार्रवाई की मांग



अभिषेक के परिवार में मातम का माहौल है। छह वर्ष पूर्व ही उसकी मां का निधन हो चुका था। बड़े भाई दीपक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार टूट गया है।

चौकी प्रभारी परतावल अमित सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल बाइक और ऑटो को कब्जे में लेकर चौकी पर रखा गया है, जबकि ऑटो चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  सनसनीखेज: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप!
Advertisement