इंजीनियर एसोसिएशन ने सीएम से की शिकायत:ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार से मुलाकात पर भड़के विधायक, फेसबुक लाइव में दी धमकी

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता कमल किशोर के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मामला उस समय गरमा गया जब विधायक ने अभियंता को एक ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार के साथ सरकारी विश्राम गृह में देखा और फेसबुक पर लाइव आकर अधिकारी को धमकियां दीं। जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर की शाम विधायक विनय वर्मा अचानक सिद्धार्थनगर के सरकारी रेस्ट हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने अधिशासी अभियंता कमल किशोर को एक ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार और लखीमपुर खीरी के एक अन्य अभियंता के साथ चाय पीते देखा।इस दृश्य को देखकर विधायक वर्मा आक्रोशित हो गए और मौके पर ही फेसबुक लाइव कर दिया। लाइव वीडियो में उन्होंने अभियंता पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए और कहा—“जूता मारूंगा, नंगा घुमाऊंगा।” विधायक का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया।लाइव में विधायक ने कहा कि अधिशासी अभियंता उनके क्षेत्र की सड़कों के एस्टीमेट और योजनाओं को जानबूझकर रोक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। पहले भी मांगी थी जानकारी, नहीं मिला जवाब विधायक विनय वर्मा ने बताया कि उन्होंने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग से अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, स्वीकृत परियोजनाओं और खर्च की जानकारी मांगी थी, लेकिन अभियंता की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।विधायक का कहना है कि अधिशासी अभियंता न तो उनसे मिलते हैं और न ही उनके निर्देशों पर अमल करते हैं। इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री से की शिकायत विधायक के लाइव में प्रयोग किए गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है।एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अधिकारियों का सार्वजनिक अपमान अस्वीकार्य है।फिलहाल, यह मामला प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि पूरे प्रकरण की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती: गांव को लूटने के धमकी भरे पत्र चिपकाए गए..लिखा- जितना पहरा दारी करोगे उतना लूटा जाएगा, गांव में बढ़ाई गई पुलिस गश्त
Advertisement