बहराइच रोड पर दो ट्रकों की टक्कर:गोपियापुर कर्बला के पास आवागमन बाधित

6
Advertisement

बहराइच रोड पर गोपियापुर कर्बला के पास गुरुवार सुबह 6 बजे दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि सड़क पर वाहनों के खड़े होने से आवागमन बाधित हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रहे एक आईसर ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आईसर ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर ही रुक गए, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर लंबा जाम लग गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य करने और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  टांडा पुल का कमिश्नर-डीआईजी ने निरीक्षण किया:कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
Advertisement