श्रावस्ती जिले के गिलौला विकासखंड स्थित सिसवारा घाट पर नवनिर्मित पुल की रंगाई का कार्य पूरा हो गया है। कुशल कारीगरों द्वारा यह काम गुरुवार को संपन्न किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की है। पुल की साफ-सफाई और आकर्षक पेंटिंग देखकर आवागमन करने वाले लोग राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। पेंटिंग के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों में श्री देशराज वर्मा और वीरेंद्र कुमार वर्मा छोटकउ निषाद शामिल थे। उन्होंने भी कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की। यह कार्य पिछले तीन-चार दिनों से लगातार चल रहा था।






























