घर के बाहर से मासूम को उठा ले गया भेड़िया: बहराइच में वन विभाग टीम तलाश में जुटी, खेत में मिले पंजों के निशान – Bahraich News

8
Advertisement

बहराइच में घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम को भेड़िया उठा ले गया। काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शोर सुनकर गांव वाले इकट्ठा हुए। पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय लोग मिलकर बच्ची की तलाश में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोडहिया नंबर 3 के मजरा लोधन पुरवा निवासी संतोष की 3 साल की बेटी जाह्नवी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे घर के सामने खेल रही थी। तभी अचानक एक भेड़िया आया और उसे अपने जबड़ों में दबाकर उठा ले गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जानवर के पीछे दौड़े, लेकिन वह गन्ने के खेत में घुस गया और बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका। सूचना पर रेजर ओंकार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को उठाने वाला जंगली जानवर भेड़िया या तेंदुआ भी हो सकता है। क्योंकि खेतों में बड़े आकार के पंजों के निशान मिले हैं। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि टीम मौके पर मौजूद है और बच्ची की तलाश की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला: एक दिन पहले मुंबई से लौटा, घर से दवा लेने की बात कहकर निकला था; गांव में कई चर्चाएं - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement